धमतरी:रावत जाति के सभी वर्गो को केंद्र की ओबीसी सूची में शामिल कराने की मांग
कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने पहुंचे छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के लोग।


धमतरी, 6 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज धमतरी ने छत्तीसगढ़ में रावत जाति उपनामधरी यादव समाज के सभी वर्गों को केंद्र की ओबीसी सूची में शामिल कराने की मांग काे लेकर बुधवार छह अगस्त को राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। यह मांग पत्र प्रदेशाध्यक्ष जगनीक यादव एवं प्रदेश महामंत्री सुनील यादव के आदेश अनुसार दिया गया।

शीतल राज यादव, हरीलाल यादव, दुर्गा प्रसाद यादव, विजय कुमार यादव का कहना है कि रावत उपनामधारी यादव समाज के अनेक वर्ग आज भी केंद्र सरकार की ओबीसी सूची में शामिल नहीं होने के कारण आरक्षण और सामाजिक कल्याण योजनाओं से वंचित है।

आवेदन देने वालों में राकेश यादव, मनीष यादव, रवि यादव, अनिल नारायण यादव, राम यादव, मोहित यादव, नारायण यादव, कृष्ण यादव, संतोष यादव, पवन यादव, साकेत यादव, यश यादव, नुमेश यादव, प्रमोद यादव, सन्नी यादव, कमलेश यादव, हरेश यादव, योगेश यादव, किशोर यादव, हेमशंकर यादव, एवं बड़ी संख्या में समाज प्रमुख उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा