मोटर स्टैंड वार्ड में नाली बना नहीं, निगम से छह लाख निकालने का आरोप
महापौर रामू रोहरा व पार्षद मोटर स्टैंड वार्ड में नाली व कुर्सियां ढूंढने गए।


धमतरी, 6 अगस्त (हि.स.)। शहर के मोटर स्टैंड वार्ड में नाली निर्माण हुआ ही नहीं है और नगर निगम कार्यालय से छह लाख रुपये निकाल भी लिया है। वहीं कुर्सी भी गायब है। नाली और कुर्सी को ढूंढने महापौर व पार्षद संबंधित वार्ड में पहुंचकर इस मामले की जांच कर गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

नगर निगम कार्यालय में एक के बाद एक गड़बड़ी सामने आ रही है। पिछले दिनों डीजल-पेट्रोल में अनियमितता को लेकर जमकर प्रदर्शन व राजनीति हुई। अब शहर के मोटर स्टैंड वार्ड में पिछले कार्यकाल का एक गड़बड़ी सामने आया है। वार्ड के वर्तमान पार्षद राकेश चंदवानी ने सूचना के अधिकार के तहत निकाले जानकारी के माध्यम से आरोप लगाते हुए बताया है कि उनके वार्ड में जहां पर नाली निर्माण और सीमेंट के कुर्सी होना बताया गया है, वहां पर यह दोनों ही नहीं है। गायब हो चुका है। जबकि निगम के रिकार्ड में पूरी तरह से दर्ज है। पार्षद राकेश चंदवानी छह अगस्त को महापौर रामू रोहरा से मिले और एक ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाते हुए बताय है कि उनके वार्ड में जो पूर्व कार्यकाल में नाली बनाई गई थी और कुर्सियां रखी गई थी, वह वर्तमान में मौजूद नहीं है। ऐसे में महापौर रामू रोहरा सहित पार्षदों की टीम मोटर स्टैंड वार्ड गुरुद्वारा के पास पहुंची, तो पाया गया है कि न तो वहां नाली बनी है और नहीं कुर्सी दिखाई दे रहा है। पार्षद राकेश चंदवानी का कहना है कि उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत जो जानकारी हासिल की है, उसमें गुरुद्वारा के सामने अरुण टेलर्स से लेकर राजीव काम्पलेक्स के पीछे तक लगभग 15 मीटर की नाली के लिए छह लाख रुपए निर्माण किया गया है और इसका भुगतान भी हो चुका है। जबकि ऐसी कोई नाली बनी ही नहीं है। इसी तरह इस वार्ड के लिए 27 सीमेंट की कुर्सी भेजी गई थी, जिसका पेमेंट ठेकेदार को हो चुका है। जबकि पूरे वार्ड में सिर्फ पांच कुर्सियां है 22 गायब है। इस कुर्सी और नाली को ढूंढने के लिए वह सभी पहुंचे हैं। इस पर जांच की मांग उन्होंने की है। निरीक्षण में महापौर रामू रोहरा, नगर निगम सभापति कौशिल्या देवांगन, एमआईसी सदस्य अखिलेश सोनकर, हिमानी साहू, विभा चंद्राकर, पार्षद नम्रता पवार, पिंटू यादव, कुलेश सोनी, ईश्वर सोनकर, चंद्रभागा साहू, संतोष सोनकर, राकेश चंदवानी, अधिकारी कमलेश ठाकुर मौजूद थे।

ठेकेदार सूर्यकांत साहू का कहना है कि मोटर स्टैंड वार्ड की पार्षद के कहने पर उन्होंने पूरी 27 कुर्सियां उनके बताएं स्थान पर डंप कर दिया था। अब वह कुर्सियां कहां गई, यह तो जांच का विषय है। उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ अपना कार्य किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा