Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गांधीनगर, 6 अगस्त (हि.स.)। नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से गांधीनगर में शिष्टाचार मुलाकात की।
मुख्यमंत्री के साथ शिष्टाचार मुलाकात में एनटीपीसी के चेयरमैन ने रिन्यूएबल एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन, न्यूक्लियर और पम्प्ड स्टोरेज जैसे क्षेत्रों में एनटीपीसी और गुजरात के बीच पारस्परिक हित की परियोजनाओं में सहयोग के अवसर बढ़ाने को लेकर विचार-विमर्श किया।
मुख्यमंत्री के साथ इस मुलाकात के दौरान एनटीपीसी की सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सरित माहेश्वरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि गुजरात रिन्यूएबल एनर्जी और ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में देश का एक अग्रणी राज्य है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Abhishek Barad