Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
--सीबीएसई क्लस्टर-5 बास्केटबाल : आर्मी ओल्ड एवं न्यू कैंट, डीपीएस, केपीएस गुरुकुल, और पीआरएस भी विजयी
प्रयागराज, 06 अगस्त (हि.स.)। शकुन विद्या निकेतन नैनी ने सीबीएसई क्लस्टर-5 बास्केटबाल प्रतियोगिता के अंडर-14 एवं अंडर-19 बालिका वर्ग में जीत दर्ज की। अंडर-19 में शकुन विद्या निकेतन की यह लगातार दूसरी जीत रही। इसी वर्ग में आर्मी ओल्ड कैंट, सनबीम वरुणा, सनबीम सनसिटी और जीडी गोयनका को अंडर-14 बालक वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल, गुरुकुल मोंटसरी एवं सनमाउंट इंटरनेशनल और अंडर-17 बालक वर्ग में पतंजलि ऋषिकुल व आर्मी पब्लिक स्कूल न्यू कैंट ने अपने-अपने मैच जीते।
शकुन विद्या निकेतन नैनी में चल रही प्रतियोगिता के तीसरे दिन अंडर-19 बालिका वर्ग में शकुन विद्या निकेतन ने इलाहाबाद पब्लिक स्कूल को 24-0 अंक से से हराया। विजेता टीम के लिए जान्हवी तिवारी व खुशी शुक्ला ने आठ-आठ, दिव्यांशु ने चार, रिशु व तनु ने दो-दो अंक बनाये। आर्मी पब्लिक स्कूल ओल्ड कैंट ने सनबीम स्कूल गाजीपुर को 20-0 से, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल गोरखपुर ने डीपीएस प्रयागराज को 7-4 से, सनबीम वरुणा वाराणसी ने सनबीम इंग्लिश स्कूल वाराणसी को 22-2 से, सनबीम सनसिटी वाराणसी ने जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल गोरखपुर को 9-5 से, लिटिल फ्लावर वाराणसी ने सनबीम भदोही को 16-2 से हराया। अंडर-14 बालिका वर्ग में शकुन विद्या निकेतन ने सनबीम भगवानपुर लंका वाराणसी को 5-4 अंक से हराया। विजेता टीम की रिया ने दो और सिद्धी, आरूषि, अंकिता ने एक-एक अंक बनाया।
अंडर-14 बालक वर्ग में डीपीएस प्रयागराज ने उदया पब्लिक स्कूल अयोध्या को 20-2 से, गुरुकल गुरुकुल मोंटसरी प्रयागराज ने संत अतुलानंद वाराणसी को को 37-26 से, खेलगांव पब्लिक स्कूल प्रयागराज ने एमआर जयपुरिया को 8-4 से, सनमाउंट इंटरनेशनल गोरखपुर ने सेमस्टार ग्लोबल प्रयागराज को 18-2 से, सेंट जासेफ हाईस्कूल देवरिया ने सनबीम सनसिटी को 12-5 से हराया।
अंडर-17 बालक वर्ग में पतंजलि ऋषिकुल प्रयागराज ने आर्मी पब्लिक स्कूल ओल्ड कैंट को 26-23 से, आर्मी पब्लिक स्कूल न्यू कैंट ने एमपीवीएम गंगा गुरुकुलम प्रयागराज को 35-4 अंक से हराया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र