Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 7 अगस्त (हि.स.)।
अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार रात खेले गए रोमांचक मुकाबले में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए आउटर दिल्ली वॉरियर्स को 19 रन से शिकस्त दी। स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 163 रन बनाए, जिसके जवाब में वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 144 रन ही बना सकी।
सार्थक रंजन का तूफानी अर्धशतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की शुरुआत शानदार रही। ओपनर सार्थक रंजन ने 50 गेंदों में 77 रन की जबरदस्त पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 154.00 रहा।
वहीं, उनके साथ वैभव कांडपाल ने 33 गेंदों में 38 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल था। दोनों ने मिलकर ठोस ओपनिंग साझेदारी निभाई।
मिडिल ऑर्डर में यजस शर्मा (8 रन) और प्रणव राजवंशी (5 गेंदों में 8 रन, 1 छक्का) ने छोटे योगदान दिए, जबकि अर्जुन रापरिया ने अंत में 9 गेंदों में नाबाद 17 रन की तेज़ पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया।
वॉरियर्स के गेंदबाज़ों ने दिखाई धार
आउटर दिल्ली वॉरियर्स की ओर से हर्ष त्यागी सबसे किफायती गेंदबाज़ रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए। सिद्धांत शर्मा और कमल बैरवा ने भी 2-2 विकेट लिए।
वॉरियर्स की लड़खड़ाती पारी
164 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आउटर दिल्ली वॉरियर्स की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन मिडिल ओवर्स में नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। विकेटकीपर बल्लेबाज़ केशव डबास ने सबसे ज़्यादा 26 गेंदों में 40 रन बनाए, जिसमें उनकी स्ट्राइक रेट 153.85 रही। वहीं, सनत सांगवान ने 33 गेंदों में 32 रन की संयमित पारी खेली।
हालांकि, मिडिल ऑर्डर में कोई बड़ा साझेदारी नहीं बन पाई, जिससे टीम लक्ष्य से दूर रह गई।
गेंदबाज़ी में चमके विकास दीक्षित और कुलदीप यादव
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की ओर से विकास दीक्षित ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्हें बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए मैच का नायक माना जा सकता है। कुलदीप यादव ने भी 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि हर्षित राणा को 2 सफलताएं मिलीं।
संक्षिप्त स्कोर:
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स – 163/7 (20 ओवर);
सार्थक रंजन: 77 (50), वैभव कांडपाल: 38 (33), हर्ष त्यागी: 2/19
आउटर दिल्ली वॉरियर्स – 144/9 (20 ओवर);
केशव डबास: 40 (26), सनत सांगवान: 32 (33), विकास दीक्षित: 3/19
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे