Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 05 अगस्त (हि.स.)। बिहार सरकार में जल संशाधन विभाग के मंत्री विजय चौधरी ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता कर राज्य के बाढ़ संभावित क्षेत्रों में विभागीय तौयारियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जल संसाधन विभाग और बिहार सरकार बाढ़ नियंत्रण को लेकर हर स्तर पर सजग और सतर्क है।
मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बिहार में इस बार व्यापक स्तर पर अच्छी वर्षा हुई है, जिससे एक ओर जहां कृषि कार्यों को बल मिला है, वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव और संभावित बाढ़ की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है।
उन्होंने कहा कि बिहार एक बाढ़ प्रवण राज्य है, जहां उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, झारखंड और नेपाल जैसे राज्यों की नदियों का जल भी आकर हमारी नदियों को प्रभावित करता है। विशेष रूप से गंगा नदी का जलस्तर इन दिनों कई स्थानों पर बढ़ा हुआ है।
ऐसे में विभागीय अधिकारी बनारस, प्रयागराज (इलाहाबाद) सहित अन्य अपस्ट्रीम स्थलों की स्थिति पर निरंतर नजर रख रहे हैं।
मंत्री ने बताया कि उपलब्ध सूचनाओं के अनुसार गंगा का जलस्तर कल (बुधवार) के बाद से धीरे-धीरे घटने की संभावना है। हालांकि, विभाग किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार है। सभी अभियंताओं, तकनीकी टीम और जिला स्तर के अधिकारी अलर्ट मोड पर कार्य कर रहे हैं।
मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि जल संसाधन विभाग और बिहार सरकार बाढ़ नियंत्रण को लेकर हर स्तर पर सजग और सतर्क है। यदि कहीं बाढ़ की स्थिति उत्पन्न भी होती है, तो आपदा राहत कार्यों के लिए अग्रिम तैयारियां सुनिश्चित की जा चुकी हैं। तटबंधों की सतत् निगरानी, आवश्यक मरम्मति कार्य, पेट्रोलिंग और राहत सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता नागरिकों की सुरक्षा और जीवन की रक्षा है, और इसी लक्ष्य के साथ विभाग पूरी निष्ठा और तत्परता के साथ कार्य कर रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी