पूछरिया में गंडक नदी का कटाव हुआ तेज,विधायक ने किया निरीक्षण
गंडक नदी में हो रहे कटाव का निरीक्षण करते विधायक


पूर्वी चंपारण,05 अगस्त (हि.स.)। गंडक नदी में पुछरिया तिवारी टोला के समीप मंगलवार के सुबह से तेज कटाव हो रहा है। नदी में पानी का धार तेजी के साथ बहाव कर रहा है। ग्रामीण सुरेंद्र सहनी ने बताया कि नदी कटाव करके एक एकड़ में लगे परवल के खेत को अपने अंदर समाहित कर लिया है। ग्रामीण राम एकबाल यादव,शशिभूषण तिवारी ने बताया कि एक बांस का खुट अगर नही रहता तो जिस तेजी से कटाव हो रहा है गांव तक कटाव पहुंच जाता।

सोमवार की शाम व मंगलवार की संध्या तक लगभग 50 से सौ मीटर कटाव हुआ है ।ग्रामीणों की सूचना पर गोविंदगंज विधायक सुनीलमणि तिवारी ने बाढ़ नियंत्रण जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता रंजन प्रकाश,एसडीएम शांतनु कुमार व जेइ दिपेश कुमार के साथ पुछरिया तिवारी टोला कटाव स्थल तक पहुँच निरीक्षण किया।

विधायक ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द कटावरोधी कार्य शुरू करे किसी भी परिस्थिति में गांव के हजारों की आबादी को बचाना है। मौके पर दक्षिणी बरियरिया पंचायत मुखिया सह पूर्व प्रमुख कुमार धनंजय, भोला सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुमार दीपेंद्र, भगवान साह, बबलू पाण्डेय, लड्डू सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार