सावन महोत्सव पर निकाली फेरी यात्रा, अनुयायियों का दिखा उत्साह
जाहरवीर गोगा पीर बाबा की शोभायात्रा में शामिल अनुयायी।


धमतरी, 5 अगस्त (हि.स.)। सावन महोत्सव के तहत फेरी यात्रा निकाली गई। इस बीच भगवान जाहरवीर गोगा जी पीर बाबा के प्रति लोगो ने आस्था प्रकट की। 10 अगस्त को भोजली पर्व पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

उल्लेखनीय है कि, अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा द्वारा सावन महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसे लेकर समाज के लोगों में खासा उत्साह है। वाल्मीकि समाज के जिलाध्यक्ष तिलक चौहान, लक्ष्मीनारायण ने बताया कि नागपंचमी के दिन भगवान जाहरवीर गोगा पीर की विधिवत छड़ी स्थापना की गई। 31जुलाई को खाजा मिलन रामबाग तालाब व रामबाग से गणेश चौक तक फेरी यात्रा निकाली गई। पश्चात तीन अगस्त को भी गणेश चौक से इतवारी बाजार तक फेरी यात्रा निकाली गई। इस बीच लोगों ने भगवान जाहरवीर गोगा पीर के प्रति अपने अंदाज में आस्था प्रकट की।

इस अवसर पर सुरेन्द्र महरौलिया, अविनाश मारोठे, नरेन्द्र चौहान, पवन कच्छवाहा, योगेश सारसर, रामकुमार वाल्मीकि, सुदेश सारसर, विक्की वाल्मीकि, शीतल बघेल, प्रदीप नाग, श्याम चौहान, जितेन्द्र वाल्मीकि, सुनील, आकाश, अर्जुन वाल्मीकि, विनीत, घनश्याम, संतोष सन्नी, आकाश, मनोहर सहित समाज के अन्य लोग मौजूद थे।

होंगे विविध कार्यक्रम:

समाज द्वारा विविध कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। नौ अगस्त को रात्रि में छड़ी स्थापना स्थल पर विशेष पूजा उपरांत भजन कीर्तन सहित अन्य विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। साथ ही 10 अगस्त को भोजली पर्व पर रात्रि में परंपरा गत ढंग जाहर वीर गोगा पीर बाबा की शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें भक्त बढ़चढ़ कर भाग ले अपनी आस्था प्रकट करेंगे। इसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा