Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 5 अगस्त (हि.स.)। किरण पथ मानसरोवर पर श्री गायत्री वेदना निवारण केन्द्र परिसर में निशुल्क संचालित मां भगवती उच्च प्राथमिक विद्यालय में बुधवार सुबह नौ बजे से प्रवेशोत्सव 2025 का आयोजन किया जाएगा। मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी एवं राजस्थान जोन समन्वयक ओम प्रकाश अग्रवाल करेंगे। वार्ड 69 के पार्षद आशीष शर्मा, वार्ड 70 के पार्षद राम अवतार गुप्ता, वार्ड 72 के पार्षद पारस जैन, भाजपा मानसरोवर मण्डल अध्यक्ष विपिन सिंघल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। मंगलवार को ट्रस्टी सतीश भाटी, डॉ. प्रशान्त भारद्वाज , केन्द्र के व्यवस्थापक आर.डी. गुप्ता, शिक्षा समिति के अध्यक्ष केदार शर्मा, सचिव प्रबुद्ध शर्मा एवं अन्य ने आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। उल्लेखनीय है कि गायत्री परिवार द्वारा संचालित इस विद्यालय में समाज के निम्न तबके के बच्चे पढ़ रहे हैं। इनमें पाक विस्थापित हिंदू परिवारों के बच्चे भी शामिल है। उनकी पढ़ाई-लिखाई, पाठ्य सामग्री, पोशाक सहित सभी सुविधाएं गायत्री परिवार की ओर से भामाशाहों के सहयोग से उपलब्ध करवाई जाती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश