बिजनी में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा।
बिजनी में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा।


चिरांग, (असम), 05 अगस्त (हि.स.)। बोड़ोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) में आने वाले दिनों में होने जा रहे चुनाव के मद्देनजर बिजनी के थुरिबारी परिषद क्षेत्र में आज आयोजित विजय संकल्प सभा में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने भाग लिया। बिजनी के 19 नंबर थुरिबारी परिषद क्षेत्र के बिजनी विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित भाजपा की विजय संकल्प यात्रा में उन्होंने चुनावी बिगुल बजाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीटीआर में भाजपा पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी। बिजनी में दिए गए अपने भाषण में मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने बीपीएफ और यूपीपीएल के बीच गठबंधन का फिर से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि दोनों दलों के बीच गठबंधन होता है तो इसका लाभ दोनों को मिलेगा।

वहीं, असम गण परिषद (अगप) के बीटीआर चुनाव में उतरने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि अगप को जीत के इरादे से चुनाव लड़ना चाहिए, लेकिन अगर उसका उद्देश्य भाजपा को हराना है, तो यह सही बात नहीं होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 20 अगस्त तक भाजपा उन सभी परिषद क्षेत्रों की अंतिम सूची तय करेगी, जहां वह चुनाव लड़ेगी।

आज के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ असम भाजपा के प्रभारी हरीश द्विवेदी, मंत्री कौशिक राय, बीटीआर के उपाध्यक्ष अभिराम महानायक, बिजनी के विधायक अजय कुमार राय सहित कई नेता उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा