पूसीरे ने ओआरएस दिवस, बीएलएस प्रशिक्षण और स्तनपान सप्ताह के माध्यम से निवारक स्वास्थ्य सेवा को दिया बढ़ावा
पूसीरे की ओर से स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा देने के लिए आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का दृश्य


गुवाहाटी, 05 अगस्त (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) ने अपने अस्पतालों के नेटवर्क में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में उल्लेखनीय प्रगति की है, जो उसका अपने कर्मचारियों, उनके परिवारों और आम जनता के स्वास्थ्य एवं कल्याण के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पूसीरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया है कि पूसीरे ने अस्पताल सुविधाओं के आधुनिकीकरण में भारी निवेश किया है, ताकि उसे उन्नत डायग्नोस्टिक उपकरणों, ऑपरेशन थियेटर और इनटेनशिव केयर यूनिट (आईसीयू) से सुसज्जित किया जा सके। इस तरह के प्रयास समय-समय पर एवं सटीक निदान सुनिश्चित करने और इसके अस्पतालों में रोगियों के उपचार में सुधार लाने में महत्वपूर्ण रहे हैं।

उन्होंने बताया है कि पूसीरे के अधीन केंद्रीय अस्पताल, मालीगांव ने पिछले सप्ताह स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित की, जिसमें मौखिक पुनर्जलीकरण समाधान (ओआरएस) दिवस, बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) प्रशिक्षण और स्तनपान सप्ताह समारोह का शुभारंभ शामिल था। ओआरएस दिवस स्वस्थ भविष्य के लिए सरल उपाय - समझदारी से घूंट-घूंट पिएं, मज़बूत रहें, ओआरएस को हां कहें थीम के साथ मनाया गया। नर्सिंग छात्राओं ने डिहाइड्रेशन की रोकथाम में ओआरएस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया।

सीपीआरओ के अनुसार भारतीय बाल चिकित्सा अकादमी और सीपीआर ई-संजीवनी के सहयोग से एक बीएलएस प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किया गया, जहां 20 नर्सों को आपातकालीन प्रतिक्रिया को बेहतर बनाने के लिए जीवन रक्षक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया। अस्पताल ने स्तनपान के लाभों को बढ़ावा देने वाली जागरूकता वार्ताओं और सत्रों के माध्यम से इन्वेस्ट इन ब्रेस्टफीडिंग, इन्वेस्ट इन द फ्यूचर” थीम के साथ विश्व स्तनपान सप्ताह की शुरुआत भी की।

उन्होंने यह भी बताया कि ये सभी तरह की पहलें निवारक देखभाल, निरंतर प्रोफेशनल ट्रेनिंग और सक्रिय सामुदायिक सहभागिता के संयोजन द्वारा एक स्वस्थ भविष्य को बढ़ावा देने की ओर पूसीरे के व्यापक विजन को दर्शाती हैं। मालीगांव स्थित केंद्रीय अस्पताल अपने निरंतर योगदान के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को सहयोग देने और पूरे जोन में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा और सार्वजनिक स्वास्थ्य वकालत में मानक स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय