Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इटानगर, 05 अगस्त (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के दिबांग वैली के अनेलिह स्थित सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय में, प्रत्येक शनिवार को पढ़ाई के अलवा कपड़ा बुनाई को सिखाने के लिए स्कूल प्रशासन द्वारा उठाए गये कदम की मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने प्रशंसा की है।
मुख्यमंत्री खांडू ने सोसल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि अनेलिह के सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को स्कूल में किताबों से ब्रेक लेना नहीं, बल्कि अपनी जड़ों से फिर से जुड़ना है।
खांडू ने कहा कि यहां, छोटे छात्र बुनाई की मिश्मी कला सीख रहे हैं, जो पीढ़ियों से चली आ रही एक परंपरा है और उन्हें अपनी स्थानीय भाषा बोलना और संजोना भी सिखाया जा रहा है। वे सिर्फ़ कपड़ा नहीं बुन रहे हैं, असल में वे अपनी पहचान बुन रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी