बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटा अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन, सात ब्लॉकों में घर-घर जाकर बांटी राहत सामग्री
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में खाद्यसामग्री वितरित करते अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन के सदस्य।


मीरजापुर, 5 अगस्त (हि.स.)। जिले के सात बाढ़ प्रभावित ब्लॉकों में मंगलवार को अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन के स्वयं सेवकों द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया। जलमग्न क्षेत्रों में स्वयं सेवकों ने जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाते हुए घर-घर जाकर जरूरतमंद परिवारों को राहत पहुंचाई।

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने हाल ही में जनपद के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा किया था, जहां उन्होंने प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने फाउंडेशन के स्वयंसेवकों को निर्देश दिया था कि बाढ़ पीड़ितों की हरसंभव मदद की जाए। उनके निर्देश पर फाउंडेशन ने व्यापक राहत अभियान चलाया, जिसमें खाने-पीने के सामान, नाश्ता, पेयजल व बच्चों के लिए बिस्किट आदि वितरित किए गए।

फाउंडेशन के लाेगाें ने बताया कि जब पीड़िताें काे राहत सामग्री मिली तो उनके चेहरे पर राहत और खुशी साफ दिखाई दी। फाउंडेशन का प्रयास है कि जिले के सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निरंतर राहत पहुंचाई जाए।

ब्लॉकवार राहत वितरण में लगे पदाधिकारी:

नारायणपुर ब्लॉक: अनिल सिंह, सूर्य प्रकाश उर्फ पप्पू पटेल, धनंजय सिंह, वरुण पटेल, आलोक पटेल

सीखड़ ब्लॉक: दिव्यांशु पटेल उर्फ दीपू पटेल, राम सहाय सिंह पटेल, हर्षित पटेल

छानबे ब्लॉक: राम लौटन बिंद, इंद्रेश सिंह, गोपाल दास शर्मा, कुलदीप पटेल, अवधेश पाल

सीटी ब्लॉक: रामवृक्ष बिंद, विमलेश भारती, मनोज बिंद, राहुल ओझा

कोन ब्लॉक: उदय पटेल, राजकुमार पटेल, उमाशंकर सोनी, अर्जुन सोनकर

मझवां ब्लॉक: सुरेश पटेल, सुखराज पटेल, रविंद्र पटेल, रणजीत पटेल, परमेश्वर पटेल

पहाड़ी ब्लॉक: दुर्गेश पटेल, राधेश्याम पटेल, विशाल प्रजापति, राधिका बेलदार

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा