अत्यधिक बारिश के कारण मुरादाबाद में कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक का बुधवार को अवकाश
मुरादाबाद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार


मुरादाबाद, 5 अगस्त (हि.स.)। मुरादाबाद जनपद में लगातार हो रही अत्यधिक वर्षा के कारण बुधवार को कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक का अवकाश घोषित किया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने मंगलवार रात्रि में विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिलाधिकारी मुरादाबाद द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जनपद मुरादाबाद में लगातार हो रही अत्यधिक वर्षा के कारण जनपद के सभी बेसिक शिक्षा/माध्यमिक शिक्षा विभाग के कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के समस्त सरकारी/अर्द्ध सरकारी एवं मान्यता प्राप्त (सभी बोर्डों) के विद्यालयों में 6 अगस्त 2025 को अवकाश घोषित किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल