अमित शाह ने 2258 दिवस तक लगातार काम कर नया कीर्तिमान स्थापित किया : रघुवर दास
रघुवर दास की फाइल फोटो


रांची, 05 अगस्त (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अमित शाह को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अमित शाह ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में सर्वाधिक 2258 दिवस तक कार्य करने का नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। उन्होंने कहा कि पिछले छह वर्षों में कर्मठता और दृढ़ निश्चयता के साथ यह संभव हुआ। इस दौरान गृह मंत्री के रूप में अमित शाह ने कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं। शाह ने आज ही के दिन 5 अगस्त को कश्मीर से अनुच्छेद 370 एवं धारा 35ए के निरस्तीकरण की ऐतिहासिक घोषणा की थी। उनके कार्यकाल में ही आज देश नक्सल मुक्त होने की कगार पर पहुंच गया है। ऐसी अनेकों उपलब्धियां उनके साथ जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि वे इसी तरह मां भारती की अहर्निश सेवा करते रहें। यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह को झारखंड की समस्त जनता की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे