सेवा आपके द्वार से 15 लाख से ज़्यादा नागरिक हुए लाभान्वित
सेवा आपके द्वार से 15 लाख से ज़्यादा नागरिक हुए लाभान्वित


इटानगर, 4 अगस्त (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने सोमवार को कहा कि अरुणाचल प्रदेश सरकार की प्रमुख आउटरीच पहल, सेवा आपके द्वार से 15 लाख से ज़्यादा नागरिक लाभान्वित हुए हैं। इस पहल का उद्देश्य लोगों के दरवाज़े तक सीधे सार्वजनिक सेवाएं पहुंचाना है।

मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने आज सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि अब तक राज्यभर में 1,051 से ज़्यादा शिविर आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें राज्य के दूर-दराज़ के इलाकों तक भी सेवाएं शामिल हैं।

उन्होंने आगे बताया कि आज़ादी का अमृत महोत्सव समारोह के दौरान 26 मेगा कैंप आयोजित किए गए, जिससे पात्र लाभार्थियों तक सेवाओं की पहुंच और तेज़ हुई।

खांडू ने कहा कि इस कार्यक्रम के परिणामस्वरूप योजना नामांकन में उल्लेखनीय वृद्धि और विभागों के बीच अभूतपूर्व तालमेल देखने को मिला है।

मुख्यमंत्री ने कहा, इसका असर वास्तविक है - ज़्यादा लोग कल्याणकारी योजनाओं में नामांकन करा रहे हैं, विभाग ज़्यादा कुशलता से सहयोग कर रहे हैं और सेवाएं नागरिकों तक पहुंच रही हैं जहां वे हैं। कोई भी पीछे नहीं छूट रहा है। सेवा आपके द्वार के प्रमुख उद्देश्यों में सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना, आवश्यक सार्वजनिक सेवाओं तक पहुंच में सुधार करना, पात्र नागरिकों का शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करना और शासन के पुल से सक्रिय पुश मॉडल की ओर स्थानांतरण शामिल है।

आत्मनिर्भर अरुणाचल प्रदेश के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में शुरू की गई इस पहल को इसके समावेशी दृष्टिकोण और जमीनी स्तर पर प्रभाव के लिए व्यापक सराहना मिली है।

हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी