गोलाघाट ज़िले के पांच अस्पतालों का मंत्री सिंघल ने किया दौरा
गोलाघाट ज़िले के पांच अस्पतालों का दौरा, बोकाखात में डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन


-बोकाखात में डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन

गोलाघाट (असम), 04 अगस्त (हि.स.)। असम के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण एवं सिंचाई मंत्री अशोक सिंघल ने आज गोलाघाट जिले का दौरा कर बोकाखात, काहरा, खुमटाई, गोलाघाट और सरूपथार स्थित अस्पतालों का निरीक्षण किया।

मंत्री ने बोकाखात स्थित शहीद कमला मिरी अस्पताल में चार-बेड की डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस सेवा से करीब 2.5 लाख लोगों को लाभ मिलेगा।

बाद में उन्होंने गोलाघाट के कुशल कोंवर अस्पताल और सरुपथार असम सिविल अस्पताल का भी दौरा किया और स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की।

मंत्री ने उरियामघाट स्थित रेंगमा सिंचाई परियोजना का भी जायजा लिया और 15 अगस्त से किसानों को खेतों तक पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

इस दौरान राज्य की वित्त मंत्री अजंता नेओग, एनएचएम निदेशक डॉ. लक्ष्मणन एस, स्वास्थ्य निदेशक कमलजीत तालुकदार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश