Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिलांग, 04 अगस्त (हि.स.)। मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले में शिलांग-दावकी रोड पर एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अब भी लापता हैं। यह हादसा रविवार शाम करीब 7 बजे रोंगैन के पास हुआ, जब एक कार 70 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
पुलिस के अनुसार, हादसे के समय कार शिलांग से पिनुरस्ला जा रही थी। रास्ते में ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और वाहन खतरनाक मोड़ वाले हिस्से से फिसल गया। यह इलाका तेज मोड़ों और कम दृश्यता के लिए बदनाम है।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि कार में 5 लोग सवार थे, जिनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल थी। घंटों की तलाश के बाद एक महिला, एक पुरुष और एक नाबालिग का शव बरामद कर लिया गया है। बाकी दो लोगों की तलाश अब भी जारी है।
लोगों ने बताया कि इस हाईवे पर 2023 से निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन सुरक्षा के इंतजाम बेहद कमजोर हैं। एक निवासी ने कहा, इस सड़क पर कोई साइनबोर्ड नहीं है, न ही गार्डरेल लगे हैं। सुबह के वक्त दृश्यता शून्य होती है। ये रास्ता बेहद खतरनाक बन गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश