लंगेट में 2018 से मुआवजे की राह देख रहे ज़मीन मालिक, निर्माण कार्य पूरा पर भुगतान अधर में
लंगेट में 2018 से मुआवजे की राह देख रहे ज़मीन मालिक, निर्माण कार्य पूरा पर भुगतान अधर में


जम्मू, 4 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा लंगेट क्षेत्र में तुलवारी-हाजिन लिंक रोड के लिए 2018 में अधिग्रहित की गई ज़मीन के बदले मुआवजे की उम्मीद अब भी अधूरी है। आठ साल बीतने के बाद भी स्थानीय ज़मीन मालिकों को आज तक भुगतान नहीं हुआ है जबकि निर्माण कार्य उसी वर्ष रातों-रात शुरू कर दिया गया था।

प्रभावित ज़मीन मालिकों के प्रतिनिधिमंडल ने आरएंडबी विभाग पर गंभीर अनियमितताओं और फंड के दुरुपयोग के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के लिए ज़मीन ली गई, एक स्थानीय ठेकेदार को भुगतान भी किया गया लेकिन ज़मीन मालिकों को अभी तक एक भी रुपया नहीं मिला।

हालांकि हाईकोर्ट ने 2018 और 2024 में दो बार आदेश जारी करते हुए मुआवजे के तत्काल भुगतान के निर्देश दिए थे लेकिन विभाग ने इन आदेशों को ज़मीन पर लागू नहीं किया। कोर्ट ने स्पष्ट कहा था कि यदि निर्माण कार्य हो चुका है और फलों के पेड़ों को नुकसान पहुंचा है तो बाज़ार मूल्य के अनुसार मुआवजा दिया जाए।

रिकॉर्ड में यह बात सामने आई है कि भूमि अधिग्रहण की कोई प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है जबकि ₹12.50 लाख की राशि पहले ही जारी की जा चुकी है। विभागीय पत्राचार से यह भी पता चलता है कि अधिग्रहण को लेकर अनिश्चितता और लापरवाही बनी हुई है।

मुख्य अभियंता ने जहां रिपोर्ट न मिलने की बात कही, वहीं अधीक्षण अभियंता ने जवाब देने से परहेज़ किया और फोन कॉल्स का जवाब तक नहीं दिया। इससे नाराज़ ज़मीन मालिकों ने अब कुपवाड़ा की उपायुक्त आयुषी सूदन (आईएएस) से व्यक्तिगत हस्तक्षेप कर मुआवजा जल्द दिलाने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता