Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बड़गाम 04 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राठेर ने पखेरपोरा दरगाह का दौरा कर आगामी उर्स समारोह की तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान अध्यक्ष ने स्थानीय निवासियों, नागरिक समाज के सदस्यों और दरगाह प्रबंधन के साथ जनसम्पर्क किया।
जनता ने उर्स के सुचारू संचालन के संबंध में कई मुद्दे और माँगें उठाईं। मुख्य मुद्दों में निर्बाध बिजली, पर्याप्त पानी की आपूर्ति, समय पर राशन वितरण और बडगाम, पुलवामा और चरार-ए-शरीफ जैसे प्रमुख मार्गों से पखेरपोरा दरगाह तक उचित परिवहन सुविधाएँ शामिल थीं।
अध्यक्ष ने जनता को आश्वासन दिया कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ पहले ही कर ली जाएँगी। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वे उर्स के दिनों में श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए पर्याप्त बिजली, पानी और राशन की आपूर्ति सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने तीर्थयात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए आसपास के जिलों और कस्बों से सुगम परिवहन सुविधा की आवश्यकता पर भी ज़ोर दिया।
अध्यक्ष ने दोहराया कि प्रशासन धार्मिक आयोजनों को गरिमापूर्ण और उचित योजना के साथ संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पाखेरपोरा दरगाह में शांतिपूर्ण और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध उर्स सुनिश्चित करने के लिए सभी जन शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने उर्स की व्यवस्थाओं में सक्रिय भूमिका और प्रतिबद्धता के लिए अध्यक्ष और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
यूसमर्ग विकास प्राधिकरण के सीईओ, एसडीएम चरार-ए-शरीफ, बीएमओ, सहायक निदेशक खाद्य, एआरटीओ बडगाम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस दौरे के दौरान अध्यक्ष के साथ थे।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता