भारत की रिफाइनरी सेक्टर में पहली 5जी कैप्टिव नेटवर्क असम में
India’s first 5G captive network.


गुवाहाटी, 04 अगस्त (हि.स.)। असम अब देश में डिजिटल औद्योगिक क्षेत्र में एक नया अध्याय लिखने जा रहा है। बीएसएनएल और नुमलीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) के बीच हुए समझौते के तहत भारत की पहली 5जी कैप्टिव नॉन-पब्लिक नेटवर्क की शुरुआत रिफाइनरी सेक्टर में की जाएगी।

राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने इसे असम के लिए गर्व का क्षण बताया। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “डिजिटल असम और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में यह एक बड़ी छलांग है — जो एलओटी, एआर/वीआर, बिग डेटा जैसे अत्याधुनिक तकनीकों को हमारी इंडस्ट्री से जोड़ेगा।”

यह अत्याधुनिक नेटवर्क एनआरएल को देगा तेज डेटा प्रोसेसिंग, रीयल-टाइम मॉनिटरिंग, और स्वचालन की बेहतर सुविधा, जिससे औद्योगिक प्रदर्शन में क्रांतिकारी बदलाव की उम्मीद है।

सिर्फ असम ही नहीं, यह पहल भारत के रिफाइनरी और ऊर्जा क्षेत्र को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

बीएसएनएल और एनआरएल के अधिकारियों ने इसे अन्य उद्योगों के लिए मॉडल के रूप में विकसित करने की आशा जताई है।

यह समझौता तकनीकी दृष्टि से असम को नई ऊंचाई पर ले जाएगा और भारत के उच्च-प्रौद्योगिकी औद्योगिकीकरण की यात्रा में मील का पत्थर बनेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश