बीड़ जिले में एसटी बस और ऑटो रिक्शा की टक्कर में एक की मौत, गुस्साई भीड़ ने बस पर पथराव किया
बीड़ जिले में एसटी बस और ऑटो रिक्शा की टक्कर में एक की मौत, गुस्साई भीड़ ने बस पर पथराव किया


मुंबई, 01 अगस्त (हि.स.)। महाराष्ट्र के बीड़ जिले के परली तहसील में स्थित पंगरी गाँव के पास शुक्रवार को सुबह एसटी बस और ऑटो रिक्शा की टक्कर में एक की मौत हो गई। इस घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने एसटी बस पर पथराव किया और सडक़ पर प्रदर्शन शुरु कर दिया। लेकिन परली ग्रामीण पुलिस स्टेशन का स्टाफ तुरंत मौके पर पहुँचा। उन्होंने भीड़ को शांत किया और यातायात सुचारू किया।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि इस हादसे में रिक्शा चालक श्रीनिवास राठौड़ आज सुबह महिला मजदूरों को खेत में छोडक़र बीड़ की ओर लौट रहे थे। अचानक पंगरी गांव के पास एसटी बस से उनका रिक्शा टकरा गया। इस घटना में श्रीनिवास राठौड की की मौके पर ही मौत हो गई। इससे गुस्साई भीड़ ने शिवशाही बस पर पथराव कर दिया। हादसे के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया और करीब डेढ़ घंटे तक यातायात बाधित रहा। घटना की जानकारी मिलते ही परली ग्रामीण पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत किया और यातायात सुचारू किया। दुर्घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव