Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 2 अगस्त, (हि. स.)। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से ट्रेन संख्या 09059/09060 उधना-खुर्दा रोड साप्ताहिक स्पेशल के फेरों को मौजूदा संरचना, समय, ठहराव और मार्ग पर विस्तारित किया गया है। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन संख्या 09059 उधना-खुर्दा रोड साप्ताहिक स्पेशल को 24 सितंबर, 2025 तक विस्तारित किया गया है। इसी तरह ट्रेन संख्या 09060 खुर्दा रोड-उधना साप्ताहिक स्पेशल को 26 सितंबर, 2025 तक विस्तारित किया गया है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में व्यारा, नंदुरबार, धरणगांव, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, तुमसर रोड, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, महासमुन्द, खरियार रोड, कांटाबांजी, टिटिलागढ़, केसिंगा, मुनिगुड़ा, रायगड़ा, पार्वतीपुरम टाउन, बोब्बिली, विजयनगरम, श्रीकाकुलम रोड, पलासा, ब्रह्मपुर और बालुगांव स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09059 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 3 अगस्त, 2025 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार