Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखीमपुर (असम), 03 अगस्त (हि.स.)। मानव समाज को शर्मसार करने वाली एक हृदय विदारक घटना असम के ढकुवाखाना क्षेत्र में सामने आई है। यहां एक मां ने अपनी नवजात बेटी को जन्म के तुरंत बाद पैसे के बदले बेच दिया।
घटना ढकुवाखाना सदर थाना क्षेत्र के जियामरिया गांव की है, जहां मिंटू कोच नामक व्यक्ति की पत्नी पम्पी दत्ता ने अपनी नवजात बेटी को गुवाहाटी के फाटासिल आमबारी निवासी प्रबल दास को बेच दिया। बताया गया कि छह महीने पहले गर्भवती पम्पी दत्ता अपने पिता के घर मकराचुक चली गई थी। इसके बाद, पम्पी और उसकी मां पुन्या दत्ता ने मिलकर एक भयावह साजिश रची और एक बिचौलिए के जरिए गुवाहाटी के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति प्रबल दास से डील कर ली।
पति को बिना बताए, पम्पी दत्ता ने लखीमपुर के चाबटी स्थित एक मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया और फिर उसे बेच दिया। बच्ची की बिक्री में पम्पी की मां ने पूरी तरह सहयोग किया। जब मिंटू कोच ने बच्चे के बारे में पूछा, तो उसे झूठ बोलकर कहा गया कि गर्भपात हो गया है।
बाद में मिंटू कोच ने ढकुवाखाना सदर थाना में पूरे मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस जांच में पूरा मामला सामने आया। पूछताछ में मां-बेटी ने कुछ नहीं बताया, लेकिन उनके मोबाइल फोन की जांच से सुराग मिला और पुलिस ने गुवाहाटी के फाटासिल आमबारी में प्रबल दास के घर से नवजात बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया।
ढकुवाखाना पुलिस ने पम्पी दत्ता और उसकी मां पुन्या दत्ता को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 143(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश