जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत
जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत


बाक्सा (असम), 03 अगस्त (हि.स.)। बाक्सा जिला के लाबदांगगुरी में राष्ट्रीय उद्यान मानाह से निकलकर आए जंगली हाथी के हमले में रविवार तड़के एक ग्रामीण की मौत हो गयी। मृतक की पहचान लावदांगगुरी गांव निवासी नवीन नाथ के रूप में हुई है।

पुलिस सूत्राें अनुसार रविवार तड़के मानाह राष्ट्रीय उद्यान से निकलकर आए जंगली हाथी ने दो गांवों में जमकर उत्पात मचाया। बाद में जंगल की ओर लौट रहे हाथी ने खेत में काम करने के लिए जा रहे नवीन नाथ पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों में इस बात को लेकर नाराजगी देखी गयी कि वन विभाग को सूचना दिए जाने के बावजूद घटनास्थल पर नहीं पहुंचा। घटनास्थल पर स्थानीय लाबदांगगुरी पुलिस, एसएसबी और वन विभाग की टीम पहुंचकर स्थिति काे नियंत्रित किया।

उल्लेखनीय है कि इलाके में जंगली हाथियों का उत्पात आए दिन देखने को मिलता है, बावजूद वन विभाग इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए वन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाने को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी व्याप्त है।--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय