सिरसा: बरसाती पानी से डूबी फसलों का जेजेपी नेता अजय चौटाला ने लिया जायजा
बरसात से प्रभावित फसलों का जायजा लेते जेजेपी नेता अजय चौटाला।


सिरसा, 1 अगस्त (हि.स.)। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने शुक्रवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ सिरसा जिला के ऐलनाबाद हलके के गांव शाहपुरिया, शक्करमंदौरी, रूपाणा जाटान रूपाणा बिश्रोइयां आदि में बरसाती पानी के कारण प्रभावित हुई फसलों का जायजा लिया और किसानों से मिलकर हालात जानें।

किसानों की नरमा कपास की फसलों में जलभराव की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए अजय चौटाला ने राज्य सरकार से अविलंब सिरसा जिला में प्रभावित हुई नरमा कपास की फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवाकर प्रभावित किसानों के खातों में 60 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से मुआवजा राशि देने की मांग की।

चौटाला ने कहा कि हिसार घग्घर डे्रन में भी पानी का स्तर बढ़ा हुआ है और यदि यह ओवरफ्लो हो गई तो समीपवर्ती करीब 25 गांवों के किसानों की फसलों व मकानों पर मार पड़ेगी। इसलिए राज्य सरकार को इस दिशा में गंभीरता से कार्य करते हुए इसका स्थाई समाधान खोजना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि समय पर हिसार घग्घर डे्रन की सफाई व उचित रखरखाव किया गया होता तो यह नौबत न आती और पानी का जमाव न होता।

अजय चौटाला ने कहा कि पिछली बार भी जब सिरसा जिला में बरसाती पानी के कारण फसलें डूबी थीं, तो तत्कालीन डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अस्थाई तौर पर खेतों में पंपसेट लगाकर पानी निकलवाकर फसलों की सुरक्षा की थी। डॉ. चौटाला ने इस अवसर पर भाजपा सरकार को किसानों के प्रति उदासीन बताया। इस अवसर पर उनके साथ जेजेपी के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा, ऐलनाबाद हलकाध्यक्ष अनिल कासनिया, शांतनु गोदारा, हनुमान कासनिया, वेदप्रकाश शक्करमंदौरी, भूराराम, उदयपाल, संदीप कासनिया व छोटूराम भाकर आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma