Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-डेढ साल से लिव इन में साथ रह रही थी महिला
पार्टनर का घर आना नहीं था पसंद
गुरुग्राम, 2 अगस्त (हि.स.)। यहां डीएलएफ फेस-3 थाना क्षेत्र में एक महिला ने लिव-इन पार्टनर युवक की छाती में चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शनिवार देर शाम बताया कि मृतक मूल रूप से गुरुग्राम जिला के गांव बालियावास का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि वह वह पहले से शादीशुदा था। उसकी दो बेटियां भी हैं। उसकी पत्नी बीमार रहती है।
डीएलएफ फेस-3 थाना पुलिस को शनिवार को सूचना मिली कि एक युवक को गंभीर हालत में नाराराणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने युवक की मौत के कारणों का पता लगाया और घटनास्थल पर पहुंची। एसीपी समेत पुलिस की अन्य टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिंगर प्रिंट व अन्य जांच टीमों ने जांच की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भतीजे की शिकायत के आधार पर हत्या का केस दर्ज किया गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद महिला लिव इन पार्टनर यसमीत कौर को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी महिला ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हरीश (लिव इन पार्टनर) उसके घर आता था। उसे उसका बार-बार घर आना पसंद नहीं था। इसी बात को लेकर शनिवार सुबह भी उन दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। इसी दौरान उसने उसे चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर