सोनीपत: ट्रक ने केंटर को मारी टक्कर, हरिद्वार जा रहे बुजुर्ग की मौत
सोनीपत: ट्रक ने केंटर को मारी टक्कर, हरिद्वार जा रहे बुजुर्ग की मौत


सोनीपत, 2 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत जिले के गन्नौर जीटी रोड डिवाइन सिटी के पास शनिवार काे सड़क

हादसे में 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस माैके पर पहुंची। शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया गया।

जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव लहराडा निवासी राजबीर कैंटर

में सवार हो कर हरिद्वार ज्योत महोत्सव जा रहा था। वह कैंटर में पीछे बैठा हुआ था।

जैसे ही कैंटर डिवाइन सिटी के पास पहुंचा, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे

टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि राजबीर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते

ही बड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत सोनीपत सिविल अस्पताल में भर्ती

कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा

कर स्वजन को सौंप दिया है। साथ ही, आरोपित अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर

जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना