हिसार : किसान सभा आदमपुर तहसील का सम्मेलन सम्पन्न, कपूर सिंह बगला बने प्रधान
किसान सम्मेलन संबोधित करते किसान नेता दिनेश सिवाच।


हिसार, 1 अगस्त (हि.स.)। अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी आदमपुर का सम्मेलन अनिल बैंदा, मांगेराम गोदारा व रघुबीर सिहं मंडेरना की संयुक्त अध्यक्षता में हुआ। संचालन कपूर सिंह बगला व सतबीर सिंह धायल ने किया। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह नंबरदार ने कहा कि अखिल भारतीय किसान सभा हर रोज किसानों की समस्याओं के लिए संघर्ष कर रही है, इसलिए हर किसान को किसान सभा से जुडक़र किसानों की लड़ाई को तेज करना चाहिए। सम्मेलन में तीन साल की गतिविधियों आंदोलनात्मक व सांगठनिक रिपोर्ट सतबीर सिंह धायल ने प्रस्तुत की। प्रतिनिधियों ने रिपोर्ट पर बहस में हिस्सा लिया और अपने सुझावों को रिपोर्ट में शामिल करवाया।सम्मेलन में राज्य उपाध्यक्ष दिनेश सिवाच ने शुक्रवार काे फिलिस्तीन के गाजा पट्टी में इजरयल व अमेरिका द्वारा किये जा रहे नरसंहार की कड़ी निंदा की व समाजवादी देश क्यूबा की अमेरिका द्वारा आर्थिक घेराबंदी की कड़ी आलोचना करते हुए क्युबा एकजुटता फंड में किसानों से ज्यादा से ज्यादा योगदान करने की अपील की जिसे किसानों ने हाथों हाथ लिया। किसान सभा के राज्य महासचिव सुमित दलाल ने कहा कि किसान सभा एक करोड़ 54 लाख सदस्यता वाला किसानों का सबसे बड़ा किसान संगठन है, जिसका इतिहास अपने स्थापना वर्ष 1936 से आजादी के आंदोलन व किसानों की मागों को लेकर लडऩे का गौरवशाली इतिहास रहा है। सम्मेलन में 15 सदस्सीय तहसील कमेटी का चुनाव किया गया। इसमें कपूर सिंह बगला को प्रधान, सतबीर सिंह धायल सचिव, रघुबीर सिंह मंडेरना कोषाध्यक्ष, मांगेराम गोदारा, गुलाब सिंह पूनिया उपाध्यक्ष, सतपाल श्योराण, जगदीश पूनिया सह सचिव व सन्दीप बैनीवाल, राजेन्द्र सहारण, धर्मसिह बैनीवाल, बृजलाल किड़ोलिया, सेवा सिंह चाहर, राजेश सहारण, अशोक सिवर व रिछपाल जाखड़ को कमेटी का सदस्य चुना गया।किसान सम्मेलन में 2 प्रस्ताव पारित किए। पहले प्रस्ताव में 18 जुलाई को तहसीदार के माध्यम से शासन प्रशासन को जो 19 सूत्रीय दिये गये ज्ञापन पर कारवाई नहीं हुई तो किसान बड़ा आन्दोलन करेंगे। दूसरा चौधरीवाली गांव में पकड़ी गई नकली डीएपी खाद इफको का मार्का वाला कट्टा, वजन में एक कट्टा 58 किलो से ज्यादा में कारवाई नहीं हुई तो किसान सभा, संयुक्त किसान मोर्चा के साथ मिलकर प्रशासन और शासन के खिलाफ आंदोलन करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर