Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-हिसार में राह संस्था ने शादी समारोह में नवदंपति को भेंट किए कदम के पौधे
हिसार, 1 अगस्त (हि.स.)। सामाजिक संगठन राह ग्रुप फाउंडेशन ने शादी समारोहों में कदम (कदंब) के पौधों की जोड़ी उपहार में देने की अपनी अनोखी परंपरा को जारी रखते हुए सेक्टर-14 के पंजाबी भवन में हरियाणा पुलिस के अधिकारी जगदीश चंद्र के पुत्र एडवोकेट विशाल मोर्या और पुत्रवधु श्वेता रानी के विवाह समारोह में कदम के पौधे भेंट किए।
राह संस्था के चेयरपर्सन नरेश सेलपाड़ ने शुक्रवार काे बताया कि यह पौधा न केवल अपनी सुगंध और छाया के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि भारतीय संस्कृति मे इसे पवित्र माना जाता है। नवदंपति को दी जाने वाली यह जोड़ी उनके बढ़ते प्रेम और साथ-साथ विकसित होते रिश्ते का प्रतीक है।उन्हाेंने बताया कि इसी वर्ष राह संस्था ने शादी समारोहों मे कदम (कदंब) के पौधों की जोड़ी उपहार में देने की अनोखी परंपरा शुरू की है।
इस दौरान चेयरमैन एसआई जगदीश चन्द्र, रुघबीर सिंह सुंडा, एडवोकेट बजरंग इंदल, निर्माता-निदेशक रमेश जुगलान व समाजसेवी होशियार सिंह मुवाल सहित कई गणमान्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन के पदाधिकारियो के अनुसार ये उपहार रुपी ये दोनों पौधे दूल्हा-दुल्हन द्वारा उसी दिन किसी भी सावर्जनिक स्थानों पर लगाए जाते हैं। नवविवाहित जोड़े इन पौधों की देखभाल करने की उसी प्रकार जिम्मेवारी लेते है जिस प्रकार वे अपने रिश्तों की करेंगे। सामाजिक संस्था के तत्वावधान में अब तक 50+ शादियों मे 100 से अधिक कदम के पौधे वितरित किए जा चुके हैं। पर्यावरणीय संकट के इस दौर में राह संस्था की यह पहल एक बड़ा संदेश देती है और एक पेड़ 50 साल में लगभग 17.5 लाख रुपये की ऑक्सीजन देता है।
दूल्हे के पिता जगदीश चन्द्र के अनुसार, कदम का पौधा न केवल पर्यावरण के लिए लाभदायक है, बल्कि यह ऑक्सीजन का उत्कृष्ट स्रोत है। भारतीय साहित्य और कला मे इसका विशेष स्थान है। इसके अलावा आयुर्वेद में इसके औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है। उनके अनुसार राह संस्था का यह प्रयास शादी जैसे सामाजिक आयोजनों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़कर एक नई सोच पैदा कर रहा है। आने वाले समय मे और अधिक लोग इस हरित परंपरा को अपनाएं, यही संस्था का उद्देश्य है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर