Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 9 जुलाई (हि.स.)। हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन की ओर से बुधवार को हैवी इंजीनियर्स कॉरपोरेशन (एचईसी) हटिया के तीनों प्लांट के बाहर प्रदर्शन किया गया। सभी प्रदर्शनकारियों ने सुबह साढ़े सात बजे से ही एचईसी परिसर में डटे रहे। हैवी मशीन टूल्स प्लांट (एचएमटीपी), हैवी फाउंड्री फोर्ज प्लांट (एचएफएफपी) और हैवी इंजीनियरिंग प्लांट (एचईपी) के मुख्य द्वारों पर एकजुटता के साथ सरकार के खिलाफ नारे लगाए।
मौके पर इंटक के राष्ट्रीय संगठन सचिव और यूनियन के महामंत्री लीलाधर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने पूंजीपतियों के इशारे पर चलकर रही है। 44 पुराने श्रम कानूनों को समाप्त कर चार नई श्रम संहिताएं लागू कर दी गईं, जो मजदूर विरोधी हैं। इससे श्रमिकों के अधिकार, सुरक्षा, वेतन और नौकरी की स्थिरता पर सीधा हमला हुआ है। इसलिए मजदूर सड़कों पर उतरे हैं।
उन्होंने चारों श्रम संहिताओं को तुरंत वापस करने, पुराने 44 श्रम कानूनों को फिर से प्रभावी किए जाने, मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा और अधिकारों को बहाल करने जैसी मांगों को पूरा करने की मांग की।
मौके पर गिरीश कुमार चौहान, राममोहन बैठा, खुर्शीद आलम, राजेंद्रकांत महतो, आलोक टोप्पो, दिलीप कुमार सिंह सहित यूनियन के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar