गुरुग्राम : भोंडसी जेल में विचाराधीन कैदी की मौत
गुरुग्राम, 9 जुलाई (हि.स.)। भोंडसी जेल में 45 वर्षीय एक विचाराधीन कैदी राम प्रकाश की मौत हो गई। पुलिस ने राम प्रकाश को स्मैक के साथ 7 जून को गिरफ्तार किया था। राम प्रकाश की अचानक हुई मौत से परिजनों में गुस्सा है। हालांकि जेल प्रशासन ने मौत का कारा फो
गुरुग्राम : भोंडसी जेल में विचाराधीन कैदी की मौत


गुरुग्राम, 9 जुलाई (हि.स.)। भोंडसी जेल में 45 वर्षीय एक विचाराधीन कैदी राम प्रकाश की मौत हो गई। पुलिस ने राम प्रकाश को स्मैक के साथ 7 जून को गिरफ्तार किया था। राम प्रकाश की अचानक हुई मौत से परिजनों में गुस्सा है। हालांकि जेल प्रशासन ने मौत का कारा फोड़ा बताया है।

बुधवार को जेल प्रशासन की ओर से कहा गया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण सामने आ सकेंगे।

पुलिस के अनुसार राम प्रकाश उबर टैक्सी चलाता था और 7 जून को उसकी सवारी के पास से स्मैक बरामद हुई थी। पुलिस ने राम प्रकाश और सवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मृतक राम प्रकाश के परिवार वालों का आरोप है कि राम प्रकाश ने पुलिस को बताया था कि उसकी कोई गलती नहीं है, फिर भी पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की और जेल भेज दिया।

मृतक राम प्रकाश के भाई ओम प्रकाश का कहना है कि पुलिस ने जब राम प्रकाश को गिरफ्तार किया था तो वह स्वस्थ था। तीन दिन पहले ही राम प्रकाश को सेक्टर-10 स्थित सिविल अस्पताल लाया गया और वहां से पीजीआई रेफर कर दिया। मंगलवार को जेल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर