चोरी का बुलेट और स्कूटी बरामद, चोरों की तलाश जारी
बरामद वाहन


पूर्वी सिंहभूम, 31 जुलाई (हि.स.)। परसुडीह थाना क्षेत्र के हलुदबनी कोचाकुली से चोरी गई दोपहिया वाहनों को पुलिस ने गुरुवार को बरामद कर लिया है। चोरी हुई बुलेट मोटरसाइकिल बागबेड़ा के हरहरगुड़ू काली मंदिर के पास लावारिस हालत में मिली, जबकि स्कूटी कॉलोनी नंबर-1 क्षेत्र से बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार, चोरों ने दोनों गाड़ियों की पहचान छिपाने के लिए उनकी नंबर प्लेट हटा दी थी। इसके अलावा, स्कूटी को काफी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। बरामदगी से वाहन मालिकों के साथ-साथ झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के कार्यकर्ताओं में भी संतोष का माहौल है। मोर्चा के जिला महामंत्री गणपति करुवा ने पुलिस की तत्परता की सराहना की, लेकिन यह भी कहा कि अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। वहीं, संगठन के भरत सिंह ने दावा किया कि पुलिस की सख्ती से घबराकर चोर गाड़ियां छोड़कर भागने को मजबूर हुए। उन्होंने उम्मीद जताई कि पुलिस जल्द चोरों को गिरफ्तार कर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक