Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे प्रदेश में रजत जयंती वर्ष मनाया जाएगा। इसी कड़ी में रजत जयंती वर्ष के अवसर पर जिले के कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन एवं नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर के नेतृत्व में प्रत्येक विभाग द्वारा 25 वर्षों की यात्रा को प्रदर्शित करते हुए एक विशेष सप्ताह का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें 15 अगस्त से 31 मार्च 2026 तक विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
जिसमें संस्कृति विभाग द्वारा 15 से 19 अगस्त एवं 1 से 16 नवम्बर छत्तीसगढ़ी फिल्म फेस्टिवल, फूड फेस्टिवल, लोकनृत्य महोत्सव, शिल्प मेला, देशभक्ति गीत प्रतियोगिता, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 28 से 31 अगस्त एवं 1 से 7 सितम्बर पुस्तक वाचन दिवस, बाल पंचायत, एलुमिनाई मीट, शिक्षक दिवस, साक्षरता सप्ताह, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 20 से 27 अगस्त पोषण मेला, बाल मेला, महतारी सम्मेलन, महतारी मेगा हेल्थ कैंप, टीकाकरण अभियान, उच्च शिक्षा अंतर्गत 8 से 23 सितम्बर रजत जयंती थीम पर वार्षिकोत्सव, सेमिनार, पुस्तक मेला, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 1 से 21 सितम्बर अंगदान एवं रक्तदान महोत्सव, कोविड-19 के दौरान सेवाएं देने वाले डॉक्टर, नर्स एवं मेडिकल स्टॉफ का सम्मान, आयुष्मान भारत वय वंदन कार्ड वितरण एवं पंजीकरण, हेल्थ क्विीज प्रतियोगिता, विकासखण्ड स्तर पर मेगा हेल्थ कैंप, आयुष्मान मेला का आयोजन होगा। उद्योग विभाग अंतर्गत 22 से 30 सितम्बर कौशल प्रशिक्षण, खेल कूद एवं यूवा कल्याण विभाग द्वारा 1 से 12 अक्टूबर फिट छत्तीसगढ़ चैलेंज अंतर्गत रनिंग, सायकलिंग एवं वाकिंग प्रतियोगिता, युवा महोत्सव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 13 से 26 अक्टूबर विशेष ग्राम सभा अंतर्गत 25 वर्षों मे गांव के विकास एवं भविष्य पर चर्चा, प्रधानमंत्री गृह प्रवेश कार्यक्रम, महिला उद्यमिता मेला, खेल-कूद प्रतियोगिता, वृक्षारोपण एवं जलसंरक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंचायतों का सम्मान, प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा 27 से 31 अक्टूबर स्वच्छता सप्ताह, रंगोली सजावट प्रतियोगिता, सभी नगरीय निकायों में रजत जयंती वाटिका निर्माण के लिए जगह चिहांकित कर वृक्षारोपण किया जाएगा।
श्रम विभाग द्वारा 17 से 30 नवम्बर श्रमिक महासम्मेलन, श्रम वीर स्वास्थ्य जांच शिविर, कौशल विकास प्रशिक्षण, समान्य प्रशासन विभाग 1 से 16 नवम्बर कार्यालयों की साफ-सफाई, हर घर तिरंगा अभियान, संविधान दिवस, सुशासन सप्ताह, कृषि विभाग द्वारा 17 से 30 नवम्बर किसान मेला, पीएम किसान सम्मान समागम, वन्य एवं पर्यावरण विभाग द्वारा 1 से 7 दिसम्बर रजत जयंती वाटिका, छत्तीसगढ़ महतारी के नाम पेड़, हर्बल मेला, तेन्दूपत्ता संग्राहक सम्मेलन, पर्यटन विभाग 8 से 21 दिसम्बर एवं सुशासन अभिश्रण विभाग द्वारा 22 से 31 दिसम्बर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। गृह विभाग द्वारा 1 से 11 जनवरी एक शाम शहिदों के नाम, सड़क सुरक्षा माह, रक्तदान शिविर, यातायात नियम पर जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जनसंपर्क विभाग के द्वारा 12 से 18 जनवरी 2026 विभिन्न गतिविधियां, समाज कल्याण विभाग द्वारा 19 से 31 जनवरी 2026 वरिष्ट नागरिक सम्मान सम्मेलन, दिव्यांगजनों को निःशुल्क उपकरण वितरण शिविर, खाद्य विभाग द्वारा 1 से 8 फरवरी 2026 उपभोक्ता जागरूकता सप्ताह, जल संसाधन विभाग द्वारा 8 से 15 फरवरी वॉटर स्पोट को आयोजन, आदिवासी विकास विभाग द्वारा 16 से 28 फरवरी 2026 आदिवासी विकासखण्डों में मोबाईल वैन के माध्यम से शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार सहित अन्य विभागों द्वारा 15 अगस्त 2025 से 31 मार्च 2026 तक अपने-अपने विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों के अनुरूप गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय