Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 1 अगस्त (हि.स.)।
शहर के सोनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत दोमुहानी डोबो पुल पर शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवती ने चलती बातचीत के दौरान नदी में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवती अपनी एक सहेली के साथ दोमुहानी घूमने आई थी। इस दौरान वह मोबाइल पर अपने प्रेमी से बात कर रही थी। बातचीत के दौरान अचानक विवाद बढ़ गया और फोन पर झगड़े के कुछ ही पलों बाद युवती ने आवेश में आकर पुल से सीधा स्वर्णरेखा नदी में छलांग लगा दी।
युवती की पहचान भूइयाडीह निवासी सुमित्रा प्रमाणिक के रूप में की गई है। घटना को लेकर आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कई राहगीरों और स्थानीय लोगों ने युवती को नदी में गिरते देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही सोनारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और नदी में खोजबीन शुरू कर दी।
पुलिस ने स्थानीय मछुआरों की सहायता से नदी में सुमित्रा की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका था। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में प्रेम संबंधों में तनाव की बात सामने आ रही है। सुमित्रा की सहेली से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि पूरे घटनाक्रम की सही जानकारी मिल सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पुल से पहले भी कई आत्महत्या की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई सुरक्षा उपाय नहीं किए गए हैं। पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचित कर दिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
फिलहाल नदी में सर्च ऑपरेशन जारी है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक