फतेहाबाद में सीआईए टोहाना ने नशीली गोलियों के साथ युवक को किया गिरफ्तार
फतेहाबाद। पुलिस गिरफ्त में नशीली दवाओं सहित पकड़ा गया युवक।


फतेहाबाद, 1 अगस्त (हि.स.)। सीआईए टोहाना पुलिस ने रतिया क्षेत्र में गश्त के दौरान अश्विनी उर्फ आशु (पुत्र मिलखी राम, निवासी वार्ड नं. 13, रतिया) को 120 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। सीआईए टोहाना प्रभारी उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम पीएसआई अजय कुमार के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर गश्त पर थी। पुलिस टीम जब रतिया बस स्टैण्ड के पास पहुंची तो उन्हें सूचना मिली कि अश्विनी उर्फ आशु नामक युवक नशीला पदार्थ बेचने का धंधा करता है। वह बस स्टैण्ड रतिया के सामने वाली गली में रहकर आते-जाते नशेड़ियाें को नशीली गोलियां बेचता है। आशु अभी बस स्टैण्ड के सामने 22 फुटी गली डेजी कालोनी में नशीली गोलियां बेचने के लिए ग्राहकों के इंतजार में खड़ा है। इस सूचना पर पुलिस टीम डेजी कालोनी में पहुंची तो एक युवक पिकअप गाड़ी के पास खड़ा दिखाई दिया। उक्त युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और गाड़ी में बैठने लगा। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम अश्विनी उर्फ आशु बताया। सूचना मिलते ही डीएसपी रतिया नर सिंह भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 120 नशीली गोलियां बरामद हुई। इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाना शहर रतिया में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

----

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा