Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर ने बलरामपुर विकासखण्ड अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों का आज गुरूवार काे निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क निर्माण कार्य, शासकीय रोपड़ी, मत्स्य पालन, कौशल प्रशिक्षण सहित अन्य कार्यों का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ तोमर ने विकासखंड बलरामपुर अंतर्गत सरनाडीह से टांगरमहरी नवोदय विद्यालय तक निर्माणाधीन पहुँच मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता का बारीकी से अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीईओ तोमर ने कहा कि, निर्माण कार्य पूर्ण रूप से मानकों के अनुरूप हो। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य में प्रयुक्त सामग्री और गुणवत्ता का समय-समय पर परीक्षण करें। उन्होंने कहा कि, आधारभूत सुविधाओं का गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि, जिले में विकासखंड बलरामपुर अंतर्गत नवोदय विद्यालय संचालित है। जहां पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है, जिससे बेहतर आवागमन की सुविधा सुनिश्चित हो सके।
निरीक्षण के क्रम में जिला पंचायत सीईओ तोमर ने ग्राम पंचायत ओबरी एवं डूमरखी स्थित शासकीय रोपड़ी का जायजा लिया। उन्होंने भ्रमण करते हुए तैयार पौधों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने विभाग एवं मनरेगा के तहत तैयार की जा रही पौधों की विभिन्न प्रजातियों, उनकी संख्या, देखरेख व्यवस्था एवं आगामी रोपण हेतु तैयारियों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने प्रभारी से पौधों की वृद्धि दर, उर्वरक उपयोग, सिंचाई व्यवस्था, कीट नियंत्रण उपाय के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि सभी पौधों की नियमित देखभाल सुनिश्चित की जाए तथा नर्सरी में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस दौरान उन्होंने जाबर में मत्स्य पालन का भी जायजा लिया।
तत्पश्चात् जिला पंचायत सीईओ ने लाईवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह का निरीक्षण किया जहां जिले के युवाओं को कौशल आधारित प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार की दिशा में अग्रसर किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कॉलेज में संचालित विभिन्न ट्रेडों, प्रशिक्षण की गुणवत्ता, प्रशिक्षकों की उपलब्धता, प्रशिक्षणरत युवाओं की उपस्थिति एवं अब तक हुए प्लेसमेंट स्थिति की जानकारी ली। सीईओ तोमर ने प्रशिक्षण कक्ष का भ्रमण कर युवाओं से संवाद किया और उनके प्रशिक्षण से जुड़ी समस्याओं, अनुभवों व सुझावों को गंभीरता से सुना। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे युवाओं को बेहतर भविष्य के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि लाइवलीहुड कॉलेज स्वरोजगार की दिशा में जोड़ने का माध्यम है। इसका बेहतर लाभ ले। इस दौरान सीईओ तोमर ने गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय