बलरामपुर : रिक्त पदाें के लिए छह अगस्त तक अभ्यर्थी कर सकेंगे दावा-आपत्ति
बलरामपुर : रिक्त पदाें के लिए छह अगस्त तक अभ्यर्थी कर सकेंगे दावा-आपत्ति


बलरामपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने आज गुरूवार काे जानकारी दी है कि, मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई के दाे पद एवं चाइल्ड हेल्प लाइन के तहत जिला स्तरीय स्वीकृत आठ पदों पर भर्ती हेतु योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये गये थे। प्राप्त आवेदन पत्रों का चयन समिति के द्वारा कर दावा-आपत्ति हेतु सूची का प्रकाशन कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग एवं जिले की वेबसाइट में किया गया है।

अभ्यर्थी छह अगस्त तक दावा-आपत्ति रजिस्टर्ड डाक एवं कार्यालयीन समय में कार्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय