Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 29 जुलाई (हि.स.) ।लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति रहे प्रोफेसर आलोक कुमार राय को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) कोलकाता का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। वे 30 जुलाई, बुधवार को अपने नए पद का कार्यभार संभालेंगे। प्रो. राय देश के चुनिंदा शिक्षाविदों में शामिल हैं, जिन्हें उच्च शिक्षा प्रशासन और अकादमिक नेतृत्व का व्यापक अनुभव है।
राय आईआईएम कोलकाता के वर्तमान निदेशक प्रो. शृकृष्ण कुलकर्णी का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल इसी वर्ष समाप्त हो रहा है। उन्हें अगले पांच वर्षों के लिए आईआईएम कोलकाता के बोर्ड द्वारा नियुक्त किया गया है। इससे पहले भी वे इस संस्थान के विज़िटर रह चुके हैं, जिससे संस्थान की कार्यप्रणाली से उनकी गहरी समझ मानी जा रही है।
लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रो. राय के नेतृत्व में संस्थान को एनएएसी से ए++ ग्रेड प्राप्त हुआ और युजीसी की श्रेणी-1 की मान्यता मिली। इसके साथ ही विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों स्तरों पर लागू करने वाला देश का पहला विश्वविद्यालय बनाने का श्रेय भी उन्हीं को जाता है।
प्रो. राय की प्रोफेशनल पृष्ठभूमि भी अत्यंत समृद्ध है। उनके पास 25 वर्षों से अधिक का शिक्षण और शोध अनुभव है। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय में डीन, बीबीए अम्बेडकर विश्वविद्यालय (आगरा) में कुलपति, मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी में प्रभारी कुलपति और एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में कार्यकारी कुलपति जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। वे वर्तमान में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा नियामक निकाय, एनसीएचईआर की कार्यकारी परिषद (2024-2027), यूजीसी नामांकन समिति, उत्तर क्षेत्र ऑडिटोरियम बोर्ड (2025-2028) और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की यूनिवर्सिटी काउंसिल (2024-2027) के सदस्य भी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर