राज्य सरकार ने दी बड़ी राहत : कृषक बंधु योजना के तहत किसानों के खाते में भेजे गए दो हजार 930 करोड़
कृषक बंधु योजना


कोलकाता, 29 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को राज्य के किसानों के लिए एक बड़ी घोषणा की। आगामी खरीफ सीजन को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने 'कृषक बंधु (नया)' योजना के तहत किसानों को आर्थिक सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री ने यह जानकारी अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर साझा की।

ममता बनर्जी ने बताया कि इस योजना के तहत राज्य के किसानों और बटाईदारों को प्रति एकड़ सालाना 10 हजार रुपये की सहायता दो किस्तों में दी जाती है। जिनके पास कम भूमि है, उन्हें न्यूनतम चार हजार की राशि अनुपातिक रूप से मिलती है। इस बार राज्य के लगभग एक करोड़ नौ लाख किसान और बटाईदार इस सहायता के दायरे में आए हैं। सभी के बैंक खातों में कुल दो हजार 930 करोड़ की राशि सीधे ट्रांसफर की जा रही है। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि वर्ष के अंत में रबी सीजन के लिए भी इतनी ही राशि किसानों को दी जाएगी।

-----

बंगाल के कई जिलों में बारिश से फसलों को नुकसान

मुख्यमंत्री ने यह निर्णय ऐसे समय में लिया है जब बीते एक महीने में पश्चिम मेदिनीपुर, हुगली, पूर्व बर्धमान सहित राज्य के कई जिलों के किसान लगातार बारिश से प्रभावित हुए हैं। खरीफ सीजन की तैयारी में जुटे किसानों को इस आर्थिक सहयोग से राहत मिलने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2019 में 'कृषक बंधु' योजना शुरू होने के बाद से अब तक किसानों को कुल 24 हजार 86 करोड़ की सहायता प्रदान की जा चुकी है। इसके साथ ही, राज्य सरकार 18 से 60 वर्ष की उम्र के बीच किसी किसान की मृत्यु होने पर उसके परिवार को सामाजिक सुरक्षा के तहत दो लाख की सहायता भी देती है। अब तक इस मद में राज्य के करीब एक लाख 46 हजार किसान परिवारों को दो हजार 920 करोड़ की सहायता मिल चुकी है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत किसानों को साल में दो बार सहायता राशि दी जाती है। खरीफ सीजन की सहायता अप्रैल से सितंबर और रबी सीजन की राशि अक्टूबर से मार्च के बीच दी जाती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय