Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 26 जुलाई (हि.स.)। युवा फुटबाॉल खेल समिति तोरपा कें तत्वावधान में आयोजित शहीद वाल्टर गुड़िया मेनोरियल तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट शनिवार को तोरपा स्थित संत जोसेफ हाई स्कूल मैदान में शुरू हुआ।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने किया। उद्घाटन मैच के पूर्व उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मौके पर एएसपी केरकेट्टा ने कहा कि शहीदों को सम्मान देना और उनके बलिदान को याद करना हमारा धर्म और कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि शहीद वाल्टर गुड़िया ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण की आहुति दे दी। उनकी कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि आज कारगिल विजय दिवस भी है। आज उन सभी शहीदों को याद करने का दिन है, जिन्होंने देश की रक्षा में अपने को कुर्बान कर दिया। उन्होंने खिलाड़ियों से मेहनत और ईमानदारी और खेल भावना से खेलने को कहा। उद्घाटन मैच नाइन बुलेट कवाली और टेंगो चार्ली टीम के बीच खेला गया। इसमें नाइन बुलेट की टीम ने टेंगो चार्ली को 3-0 के अंतर से हराया।
इस अवसर पर शहीद वाल्टर गुड़िया की पत्नी राहिल गुड़िया, पुत्र विश गुड़िया सहित तपकारा थाना प्रभारी नितेश कुमार गुप्ता, जिप सदस्य सुशांति कोनगाडी, प्रमुख रोहित सुरीन, उपप्रमुख संतोष कर, मुखिया जॉन तोपनो, दीपक तिग्गा, उमेश नाग, भूषण, संजय उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा