दलित शिकायतों पर गंभीर हुआ आयोग, वृद्धा आश्रम से लेकर छात्रवृत्ति तक ली रिपोर्ट, बैजनाथ रावत ने दिए सख्त निर्देश
समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते अनुसूचित जाति जनजाति आयोग अध्यक्ष।


बरेली, 26 जुलाई (हि.स.) । उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत शनिवार को बरेली दौरे पर पहुंचे। उनके साथ आयोग के सदस्य उमेश कठेरिया, संजय सिंह, नीरज गौतम और रमेश तूफानी भी मौजूद रहे। टीम ने जिले में संचालित सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत परखते हुए वृद्धा आश्रम, छात्रावास और आश्रम पद्धति विद्यालय का निरीक्षण किया।

वृद्धा आश्रम में जाना बुजुर्गों का हाल, सुधार के निर्देश

आयोग अध्यक्ष ने सबसे पहले समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धा आश्रम का दौरा किया। वहां रह रहे बुजुर्गों से बातचीत कर उनके हालचाल पूछे और समस्याएं जानीं। इस दौरान बुजुर्गों को फल भी वितरित किए गए। बैजनाथ रावत ने व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को सुधार के निर्देश दिए।

छात्रावास और स्कूल का निरीक्षण, छात्रों से बातचीत

इसके बाद आयोग की टीम आश्रम पद्धति विद्यालय और छात्रावास पहुंची। छात्रों से उनकी पढ़ाई, रहन-सहन और शिक्षकों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। आयोग ने अफसरों से कहा कि किसी भी हालत में छात्रों की पढ़ाई और सुविधाओं में कोताही न बरती जाए।

दलित उत्पीड़न पर सख्त हुए आयोग सदस्य

सर्किट हाउस में आयोजित समीक्षा बैठक में आयोग ने दलित उत्पीड़न के मामलों को लेकर थानों को सख्त निर्देश दिए। कहा गया कि यदि कोई दलित व्यक्ति शिकायत लेकर पहुंचे तो उसकी बात गंभीरता से सुनी जाए और जरूरत पड़ने पर तत्काल एफआईआर दर्ज हो। आयोग ने कहा कि बड़ी संख्या में ऐसी शिकायतें सामने आई हैं, जिनसे स्थानीय स्तर पर लापरवाही झलकती है।

छात्रवृत्ति और फीस प्रतिपूर्ति में ढिलाई बर्दाश्त नहीं

आयोग ने छात्रों को छात्रवृत्ति और फीस प्रतिपूर्ति में आ रही तकनीकी दिक्कतों को लेकर चिंता जताई। अधिकारियों से कहा गया कि वेबसाइट की समस्याएं जल्द दूर करें और छात्रों पर फीस जमा करने का अनावश्यक दबाव न बनाया जाए। प्रधानाचार्यों को सख्त हिदायत दी गई कि वे छात्रों को मानसिक तनाव में न डालें।

अभ्युदय योजना में हो मजबूती, निगरानी समितियों को करें सक्रिय

आयोग ने दलित छात्रों के लिए चल रही अभ्युदय योजना को और मजबूती देने पर जोर दिया। साथ ही निर्देश दिए कि निगरानी समितियों की बैठकें नियमित रूप से कराई जाएं, जिससे योजनाओं की पारदर्शिता बनी रहे।

आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा, बरेली समेत चार जिलों के आंकड़े रखे गए

आयोग ने आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर जिलों की स्थिति की समीक्षा की।

• बरेली: 55 पंचायतों में 39 को फंड जारी, 18 में काम पूरा

• बदायूं: 104 में से 70 गांव आदर्श घोषित

• पीलीभीत: 84 गांवों में 20 में कार्य पूर्ण

• शाहजहांपुर: 174 में 20 गांवों में काम पूरा, 54 में कार्य जारी

70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों के लिए प्राथमिकता पर बनें आयुष्मान कार्ड

आयोग ने निर्देश दिए कि 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को प्राथमिकता देकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। इस पर सीएमओ ने बताया कि अब तक बरेली जिले में 29 हजार से अधिक कार्ड बनाए जा चुके हैं।

समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी

समीक्षा बैठक में नवाबगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, दिव्यांग कल्याण विभाग समेत मंडल के चारों जिलों के अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार