Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बांदा, 26 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में शनिवार सुबह घरेलू विवाद से नाराज होकर एक 18 वर्षीय युवती ने स्योढ़ा पुल से केन नदी में छलांग लगा दी। यह घटना गिरवाँ थाना क्षेत्र के स्योढ़ा-निहालपुर के पास की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती कुछ देर पुल पर इधर-उधर देखती रही, फिर अचानक नदी में छलांग लगा दी। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाया और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
मौके पर चौकी विन्ध्यवासिनी धाम प्रभारी कृष्ण कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ पहुँचे। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी नरैनी कृष्णकांत त्रिपाठी, थानाध्यक्ष गिरवाँ चंद्रप्रकाश तिवारी और नायब तहसीलदार आशीष शुक्ला भी घटनास्थल पर पहुँचे। युवती की चप्पल और दुपट्टा पुल के किनारे मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की। इसी दौरान युवती के परिजन भी घटनास्थल पर पहुँचे और चप्पल व दुपट्टे के आधार पर उसकी पहचान की।
परिजनों के अनुसार, युवती का नाम शांति (पुत्री प्रहलाद यादव) है, जो काजीपुर गाँव, थाना गिरवाँ की निवासी है। उसके पिता प्रहलाद यादव ने बताया कि सुबह शांति ने शैम्पू खरीदने के लिए माँ से पैसे लिए थे और दुकान गई थी। काफी देर तक न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। जब उन्होंने पुलिस को घटनास्थल की ओर जाते देखा, तो वे भी पीछे-पीछे पहुँचे और वहीं शांति के कपड़ों और चप्पल से उसकी पहचान की।
युवती की तलाश के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर 42वीं वाहिनी पीएसी, नैनी प्रयागराज की बाढ़ राहत दल और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और केन नदी में गहन रेस्क्यू अभियान चलाया गया, लेकिन देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिल सकी थी। थानाध्यक्ष चंद्रप्रकाश तिवारी ने बताया कि शांति ने घरेलू झगड़े से क्षुब्ध होकर यह कदम उठाया। नदी में खोजबीन का कार्य अभी भी जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह