प्रधानमंत्री मोदी आधुनिक भारत के शिल्पी, देश के दूसरे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री: दिलीप सैकिया
डिब्रूगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया।


गुवाहाटी, 26 जुलाई (हि.स.)। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने 1999 के युद्ध में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन वीरों का बलिदान देश के युवाओं को सदैव प्रेरित करता रहेगा।

प्रदेश अध्यक्ष सैकिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भारत के दूसरे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। उन्होंने मोदी को आधुनिक भारत का शिल्पी बताते हुए कहा कि मोदी का नेतृत्व “सबका साथ, सबका विकास” की भावना से नए भारत के निर्माण की दिशा में ऐतिहासिक है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश