गौरांग नदी में लापता किशोर, एसडीआरएफ का बचाव अभियान जारी
गौरांग नदी में लापता किशोर, SDRF का बचाव अभियान, परिवार में कोहराम।


कोकराझार (असम), 26 जुलाई (हि.स.)। कोकराझार ज़िले के फकिराग्राम थाना अंतर्गत राभापारा गांव के एक नौवीं कक्षा के छात्र की गौरांग नदी में नहाने के दौरान लापता होने की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फकीराग्राम के राभापारा निवासी बिप्लव कुमार साहा के इकलौते पुत्र शुभजीत साहा ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर कुछ मित्रों के साथ पारौरा क्षेत्र में गौरांग नदी के किनारे जाकर जन्मदिन मनाया।

सूत्रों के अनुसार, जन्मदिन पर दोस्तों के साथ चिप्स, ठंडा पेय आदि लेने के बाद दोपहर क़रीब १२ बजे शुभजीत गौरांग नदी में नहाने के लिए कूद पड़ा। इसके बाद वह तेज़ धारा वाली गौरांग नदी में लापता हो गया।

उस समय साथ मौजूद दोस्तों ने बहुत खोजबीन की, लेकिन शुभजीत का कोई सुराग नहीं मिला। घटना की जानकारी फैलते ही परिवार तथा इलाके के लोग उसकी तलाश में जुटे, लेकिन कोई पता नहीं चल सका।

बाद में पुलिस ने एसडीआरएफ टीम के साथ मिलकर पारौरा क्षेत्र में गौरांग नदी में लापता किशोर की तलाश में बचाव अभियान शुरू किया, लेकिन शाम तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया, जिससे परिवार में कोहराम की स्थिति बन गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लापता किशोर फकीराग्राम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का नौवीं कक्षा का छात्र है।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा