Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। शहर के नागौरी गेट स्थित मेघवालों की बस्ती में रहने वाले एक युवक से सोलर प्लांट लगाने के नाम पर 20 लाख रूपयों की ठगी कर ली गई। आरोपितों से युवक तीन माह से संपर्क में था। 15 लाख रूपये ऑन लाइन खातों में डाले फिर पांच लाख रूपये केश लेकर गए। मगर ना तो सोलर प्लांट लगा ना ही दी गई रकम मिल पाई। शातिरों ने खुद को दिल्ली और जयपुर का होना बताया। पीडि़त शुक्रवार को नागौरी गेट थाने पहुंचा और प्रकरण दर्ज करवाया। जांच थानाधिकारी शैफाली सांखला की तरफ से की जा रही है।
नागौरी गेट थानाधिकारी शैफाली सांखला ने बताया कि मेघवालों की बस्ती राममोहल्ला निवासी पृथ्वीराज पुत्र राम नारायण की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि उसके पास में तकरीबन तीन महिने पहले किन्हीं शख्स का कॉल आया और खुद को ओमप्रकाश, पवन शर्मा और करण आदि होना बताया। इन लोगों ने सोलर प्लांट लगाने के लिए बात की थी। जिस पर बड़े मुनाफे के बारे में भी बताया था।
झांसे में पृथ्वीराज ने उनके बताए अनुसार ऑनलाइन खातों में 15 लाख रूपये जमा करवा दिए। बाद में आरोपित उसके मूल पते पर मिलने भी आए और पांच लाख रूपये नगद लेकर गए। पांच लाख रूपये 19 जुलाई के आसपास लेना बताया जाता है। मगर उसके बाद शातिरों ने अपने फोन भी बंद कर दिया। उनसे संपर्क नहीं हो पाया। पीडि़त थाने पहुंचा और बीस लाख की धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी है। फिलहाल केस दर्ज किया गया है। अग्रिम जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश