कट मारकर मोटरसाइक‍िल चलाने से मना किया तो चाकू मारकर किया जानलेवा हमला
पुलिस हिरासत में आरोपित युवक मयंक यादव।


धमतरी, 25 जुलाई (हि.स.)। गली में कट मारकर मोटरसाइक‍िल चलाने वाले युवक को समझाना दूसरे युवक को उस समय महंगा पड़ गया, जब बाइक चालक आरोपित युवक ने चाकू मारकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया। हमला से युवक गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए रायपुर रिफर किया गया है। इधर पुलिस ने आरोपित मोटरसाइक‍िल चालक युवक को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है।

सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 जुलाई की रात करीब सवा नौ बजे यशराज राव अपने मित्र के साथ मोटर साइकिल से सामान लेकर सुलभ चौक से घर लौट रहा था, तभी नंदी चौक के पास मयंक यादव उर्फ बब्बन अपने दोस्तों के साथ बाइक में तेज रफ्तार से आया और साइड से कट मारते हुए निकल गया। जब यशराज राव ने उसे देखकर बाइक चलाने की सलाह दी, तो आरोपित मयंक यादव ने बाइक को रोका और गाली-गलौज करते हुए अपने पास रखे धारदार चाकू से यशराज राव के सीने की पसली पर जानलेवा हमला कर दिया। इससे युवक यशराज राव खून से लथपथ हो गया। लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल धमतरी पहुंचाया। यहां युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे रायपुर रिफर कर दिया। इधर आरोपित मयंक यादव घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। जानलेवा हमला की रिपोर्ट पुलिस ने घायल युवकों के स्वजनों ने दर्ज कराई, तो पुलिस ने आरोपित मयंक यादव के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसे पकड़ा। वहीं हमला में उपयोग किए धारदार चाकू और खून से सना कपड़ा को पुलिस ने जब्त किया। गिरफ्तार आरोपित मयंक यादव उम्र 21 वर्ष निवासी बांसपारा नंदी चौक धमतरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपित ने जुर्म स्वीकार किया। आरोपित के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू एवं प्रयुक्त सामान को गवाहों के समक्ष जब्त कर आरोपित को पुलिस ने आज शुक्रवार को जेल भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा