शासकीय आयुष पालीक्लीनिक में चार सौ बच्चों काे स्वर्णप्राशन कराया गया
शासकीय आयुष पालीक्लीनिक में छोटे बच्चे को सुवर्णप्राशन का ड्राप पिलाते हुए भाजपा जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदूजा।


धमतरी, 25 जुलाई (हि.स.)। शासकीय आयुष पालीक्लीनिक धमतरी में 25 जुलाई को शून्य से 16 साल के बच्चों को स्वर्णप्राशन संस्कार कराया गया। जिसमें 400 बच्चों को स्वर्णप्राशन का ड्राप पिलाया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदूजा ने बच्चों को स्वर्णप्राशन का ड्राप पिलाया।

शासकीय आयुष पालीक्लीनिक धमतरी में चार मार्च 2023 से निश्शुल्क सुवर्णप्राशन संस्कार शुरू किया गया है। आयुर्वेद के अनुसार स्वर्णप्राशन संस्कार के लिए पुष्य नक्षत्र को शुभ माना जाता है। हर 27 दिन में आने वाले पुष्य नक्षत्र में शून्य से 16 साल के बच्चों का स्वर्णप्राशन संस्कार आयुष पालीक्लीनिक में कराया जाता है।

इसी कड़ी में शुक्रवार को शासकीय आयुष पालीक्लीनिक में 400 बच्चों का स्वर्णप्राशन संस्कार कराया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा नेता चेतन हिंदूजा, देवेश अग्रवाल एवं प्रभारी जिला आयुष अधिकारी डा अवध पचौरी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि, स्वर्णप्राशन संस्कार छोटे बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इससे बच्चों के स्वास्थ्य में उल्लेखनीय परिवर्तन देखने को मिल रहा है। बच्चों के वजन में वृद्धि, कुपोषण में कमी, रोग प्रतिरोधक क्षमता में विकास, स्मरण शक्ति का बढ़ना, पाचन तंत्र में सुधार, एलर्जी से बचने जैसे लाभ बच्चों में देखने को मिल रहे हैं।

देवेश अग्रवाल ने कहा कि, आयुर्वेद से सभी रोगों के उपचार के लिए एक सर्वोत्तम विधा है। आयुर्वेद एक स्वस्थ जीवनशैली को भी प्रोत्साहित करता है। जिसमें नियमित व्यायाम, उचित नींद और तनाव प्रबंधन शामिल है। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डा अवध पचौरी ने कहा कि आयुष चिकित्सा पद्धति व्यक्ति के समग्र कल्याण पर ध्यान केंद्रित करता है। स्वास्थ्य के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक पहलुओं को ध्यान में रखता है। बारिश के सीजन में बच्चों को सामान्य वायरल बुखार, उल्टी दस्त सामान्य रूप से होते हैं समय पर ध्यान न देने से गंभीर होने में देर नहीं लगता है। बच्चों को उबला पानी, हल्का खाना दें एवं पैकेट बंद वस्तुएं खाने को न दें। इस अवसर पर आयुष पालीक्लीनिक के कर्मचारी, छोटे बच्चे एवं स्वजन उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा