Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 25 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (नई दिल्ली रेंज) ने मेवात आधारित एक अंतरराज्यीय एटीएम चोर गिरोह के दो कुख्यात सदस्यों, साजिद और आदिल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।
दोनों दिल्ली सहित सात राज्यों में करीब एक दर्जन से अधिक एटीएम चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। स्पेशल सेल के डीसीपी अमित कौशिक ने बताया कि जैतपुर-कालिंदी कुंज पुस्ता रोड के पास 24 जुलाई की रात 10 बजे मुठभेड़ के बाद दोनों गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो पिस्टल, लूटी हुई रकम करीब 48,500 रुपये और एक चोरी की बाइक बरामद की है।
डीसीपी ने बताया कि इंस्पेक्टर संजय गुप्ता और पंकज चौहान की देखरेख में स्पेशल सेल की टीम ने छह महीने की मेहनत के बाद इस गिरोह का पर्दाफाश किया है। जनवरी में टीम ने एक मेवाती अपराधी जमशेद को दबेचा था। जिसने पूछताछ में साजिद के हथियारों के स्रोत और एटीएम चोरी में उसकी संलिप्तता का खुलासा किया था। साजिद और उसके साथी ट्रक में सिलेंडर जैसे उपकरण लेकर विभिन्न राज्यों में एटीएम चोरी करते थे।
डीसीपी के अनुसार इनके बारे में जानकारी जुटा रही टीम को 24 जुलाई को एक गुप्त सूचना मिली कि दोनों आरोपित बाइक पर मदनपुर खादर की तरफ आने वाले है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने जाल बिछाकर दोनों को घेर लिया। जिस पर दोनों ने पुलिस पर गोली चलाते हुए भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जो दोनों के पैरों में लगी और वे गिर पड़े। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने उनके कब्जे से दो .32 बोर पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस के साथ),एक चोरी की बजाज पल्सर बाइक और सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) के एसबीआई एटीएम से लूटी गई 48,500 रुपये की रकम बरामद की है। साजिद सात राज्यों में दर्जनभर एटीएम लूट और हथियार तस्करी के मामलों में वांछित है और आदिल गुजरात और पश्चिम बंगाल में एटीएम चोरी में शामिल रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी