Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 26 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को शालीमार बाग विधानसभा के टीपी ब्लॉक में सीवर लाइन, वीपी व एफपी ब्लॉक में गैस पाइपलाइन और सड़क निर्माण जैसे वर्षों से लंबित विकास कार्यों की शुरुआत की। यहा जानकारी मुख्यमंत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर साझा की।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने शालीमार बाग विधानसभा में सड़क चौड़ीकरण, यू-टर्न सेक्शन सहित अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण कर प्रगति की समीक्षा की। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किए जाएं।
मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि क्षेत्र के नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से देने के लिए सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में इसी संकल्प के साथ विकास कार्य तेजी से प्रगति पर हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदूषण जैसी जटिल समस्याओं के समाधान को लेकर भी हमारी सरकार पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर दिल्ली सरकार व्यवहारिक विकल्प तैयार कर रही हैं, वहीं यह भी मानती हैं कि किसी समस्या का समाधान ऐसा न हो जिससे जनता को परेशानी हो। इसी भावना से सरकार ने पुराने वाहनों से जुड़े आदेश के विरुद्ध न्यायालय में अपील दायर की है, ताकि समाधान संतुलित, न्यायसंगत और जनहितकारी हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 01 से 31 अगस्त तक ‘दिल्ली को कूड़े से आजादी’ का विशेष स्वच्छता अभियान शुरू किया जाएगा, जो सिर्फ स्वच्छता नहीं, आजादी के अमृत महोत्सव का प्रतीक भी है। उन्होंने सभी दिल्लीवासियों से इस स्वच्छता अभियान में जुड़ने का आग्रह किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव